{"vars":{"id": "109282:4689"}}

चिंपैंजी ने साबुन लगाकर रगड़-रगड़ के धोए कपड़े, वीडियो देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो गई जनता

 

सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल (Viral (Video) हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं मगर कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर जनता हंसते-हसंते लोटपोट हो जाती है. वहीं इन दिनों सोशल माडिया पर चिंपैंजी का एक वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि चिंपैजी एक चट्टान पर कपड़े धोते हुए देखा जा रहा है. जिसके कारण इस वीडियो को लोगों का कफी प्यार मिल रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चिंपैंजी (chimpanzee) जंगल के एक चट्टान पर अकेला ही कपड़े लिए हुए बैठा दिखाई दे रहा है. साथ ही वह एक पीली कलर की शर्ट को पहले रगड़ हुआ दिखाई दे रहा है फिर वह पास में भरा हुआ पानी उस शर्ट पर डालता है. मजे की बात ये है कि इसके बाद वह शर्ट को साबुन से ही रगड़-रगड़कर तेजी धो देता है. चिंपैंजी ने इस कपड़े को एकदम इंसानों की तरह ही धो दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान रह गए हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर helicopter_yatra नाम के पेज से शेयर 4 दिन पहले शेयर किया गया था. मगर अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो को अब तक 3500 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा कई लोग इस पर अपनी मजेगार प्रतिक्रियाएं भी दे चुके हैं. आपको बता दें कि अक्सर सोशल मीडिया पर चिंपैंजी के ऐसे वीडियो छाए रहते हैं, जिन्हें देख आदमी दंग रह जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं.

Rakesh Tikait को विरासत में मिली संघर्ष शक्ति, एक साधारण कांस्टेबल से किसान नेता बनने तक का सफर

https://youtu.be/NsAUy1mMNXM

ये भी पढ़ें: स्टेज पर दूल्हे की लंबाई के आगे छोटी पड़ गई दुल्हन, फिर ऐसे पूरी हुई जयमाला