2022 Kawasaki Ninja 650 नए वेरिएंट में लांच, जानिए इस सुपरबाइक की कीमत और धांसू फीचर्स

 
2022 Kawasaki Ninja 650 नए वेरिएंट में लांच, जानिए इस सुपरबाइक की कीमत और धांसू फीचर्स

Kawasaki ने भारत में अपनी नई सुपरबाइक 2022 Kawasaki Ninja 650 को लांच कर दिया है बता दें Ninja 650 बाइक को इसी साल जून में पेश किया गया था. अब कंपनी ने लेटेस्ट मॉडल MY2022 को लॉन्च किया है. Kawasaki Ninja 650 की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में 7,000 रूपये अधिक है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 6.61 लाख रूपये रखी गई है. मॉडल अपडेट होने के साथ-साथ Ninja 650 को नए कलर ऑप्शन भी मिले हैं. आइए जानते हैं इस मॉडल में क्या कुछ बदला है.

Ninja 650 लुक

2022 Kawasaki Ninja 650 के अपडेटेड वेरिएंट में लुक में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. Ninja 650 में एक अपटेडेट सिग्नेचर लाइम ग्रीन पेंटवर्क देखने को मिलता है अब इसमें लोअर फेयरिंग पर व्हाइट हिंट्स और रेड पिनस्ट्रिप ग्राफिक्स देखने को मिलता है. Ninja 650 में पहले पीला हनीकॉम्ब पैटर्न देखने को मिलता था. लेकिन इस मॉडल में वो देखने को नहीं मिलेगा. इस नए मॉडल में मैटेलिक ग्रे और लाइम ग्रीन हाइलाइट्स के साथ पर्ल रोबोटिक व्हाइट कलर स्कीम देखने को मिलती है यह वेरिएंट लाइम ग्रीन, एबोनी, पर्ल ब्लिजार्ड व्हाइट पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

फीचर्स और इंजन

2020 Kawasaki Ninja 650 के फीचर्स की बात करें तो, इसमें पिछले मॉडल की तरह फुल-LED हेडलैंप और टेल लैंप दिए गए हैं साथ ही इसमें 4.3 इंच का फुल कलर TFT डिस्प्ले मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

इंजन की बात करें तो Ninja 650 के नए वेरिएंट में 649 cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें स्लिपर कलच फंक्शन दिया गया है.

2020 Kawasaki Ninja 650 में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क मिलता है जो डयूल-चैनल ABS के साथ आता है. Ninja 650 में सस्पेंशन डयूटी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोकर्स और रियर मोनोशॉक मिलता है.

यह भी पढें: Bike Maintenance Tips: अब घर बैठे इन आसान तरीकों से करें बाइक की सर्विस

Tags

Share this story