धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2022 Renault Kwid, कीमत है बेहद कम, Alto को देगी टक्कर

Renault ने भारत में अपनी नई हैचबैक 2022 Kwid को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने भारत में इस कार को 4.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है. बता दें कि इस कार को सबसे पहले 2015 में लॉन्च किया गया था और अब तक इस कार के 4 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बिक गये है. नई Renault Kwid के इंटीरियर में कुछ बदलाव किये गए हैं और अब Kwid के Climber रेंज में ग्राहकों को स्पोर्टी व्हाइट एक्सेंट मिलेगा.
2022 Kwid इंजन
इंजन की बात करें तो नई Renault Kwid दो इंजन ऑप्शन में आती है इसमें एक 0.8-लीटर और दूसरा 1.0-लीटर इंजन मिलता है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आता है. नई Kwid में RXL ( O ) वेरिएंट भी शामिल किया गया है जो 0.8 और 1-लीटर में आता है. 2022 Kwid Climber में नए कलर ऑप्शन भी मिलते हैं इसमें कूल व्हाइट साथ ब्लैक रुफ भी मिलेगा.
2022 Kwid फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 2022 Kwid में फस्ट इन क्लास 8-इंच की MediaNav Evolution टचस्क्रीन दी गई है साथ ही एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, वॉयस रिक्गनिशन और वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट दिया गया है. सेफ्टी के लिए नई Kwid में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, EMD, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
माइलेज
नई Renault Kwid के 0.8-लीटर मॉडल में ARAI सर्टिफाइड 22.25 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता है साथ ही कंपनी का दावा है कि, नई Kwid में 35 पैसे प्रति किलोमीटर तक का मैंटेनेंस कॉस्ट आएगा.
यह भी पढें: अब सिर्फ 52,000 रुपये देकर घर ले आएं Alto CNG, मिलेगा तगड़ा माइलेज और दमदार फीचर्स, जानिए कितनी होगी EMI