2023 Auto Expo: Maruti ने मचाया धमाल! ऑटो एक्सपो में दो नई SUV कारें हुई लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स उड़ा देंगे होश

 
2023 Auto Expo: Maruti ने मचाया धमाल! ऑटो एक्सपो में दो नई SUV कारें हुई लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स उड़ा देंगे होश

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन दो नई एसयूवी को भारतीय मार्केट में पेश किया गया। कंपनी ने सबसे पहले अपनी FRONX और JIMNY को एक्सपो में पेश किया। दोनों एसयूवी में क्या खूबियां हैं और इन्हें किस कीमत पर भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi) ने कहा कि कंपनी देश में पहली बार JIMNY को पेश कर रही है। इसे भारतीय यूजर्स के लिए पांच डोर में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि JIMNY को दुनियाभर में काफी प्यार मिला है। दुनियाभर के 199 देशों में 3.2 मिलियन यानी 32 लाख लोगों ने इस एसयूवी को खरीदा है.

WhatsApp Group Join Now

पेश हुईं दो नई एसयूवी

मारुति सुजुकी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन दो नई एसयूवी FRONX और JIMNY को भारतीय मार्केट में पेश किया गया। दोनों एसयूवी अलग-अलग सेगमेंट में पेश की गई हैं। कंपनी ने कहा कि दोनों एसयूवी को भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। साथ ही कई सिक्योरिटी फीचर्स भी जोड़े गए है.

कंपनी ने कहा की नई जिम्नी को कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स से लैस किया गया है। एसयूवी में शानदार ऑफ रोड कैपेबिलिटी मिलती है। नई जिम्मी को पहले की तरह 4×4 पावर मॉडल में पेश किया गया है। वहीं कंपनी ने कहा कि नई एसयूवी के साथ पहले के मुकाबले अच्छा इंटीरियर और डिजाइन मिलना है। नई एसयूवी के साथ अच्छा माइलेज और पांच गियर का सपोर्ट मिलता है.

कैसी हैं एसयूवी

जिम्नी की बात करें तो यह कार पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर दिखाई दे चुकी है। जिम्नी को कंपनी ने फाइव डोर एसयूवी के तौर पर पेश किया है। इससे उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें टू डोर वाली एसयूवी में सफर के दौरान परेशानी होती है। वहीं फ्रॉन्क्स की बात करें तो यह कंपनी की ओर से एकदम नई एसयूवी है.

इसे भी पढ़े: Kia Motors की इस कार में 11 लोग मजे से करेंगे सफर, हाईटेक फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ उठ गया पर्दा, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story