2024 Skoda Superb: मार्केट में तहलका मचाने आ रही न्यू जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक, जानें क्या होगा खास

 
2024 Skoda Superb: मार्केट में तहलका मचाने आ रही न्यू जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक, जानें क्या होगा खास

2024 Skoda Superb: Skoda India जल्द ही अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि स्कोडा ने हालही में अपनी नई सुपर्ब और किडिएक एसयूवी का टीजर जारी किया है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार में तगड़े पॉवरट्रेन के साथ ही जबरदस्त फीचर्स और शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है.

2024 Skoda Superb Powertrain

न्यू जेनरेशन की स्कोडा कोडिएक का उत्पादन चेक गणराज्य में क्राविन्सी प्लांट में जारी रहेगा. SUV की दूसरी पीढ़ी को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ-साथ प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे. स्कोडा ने वादा किया है कि नया कोडिएक कोडिएक सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और बहुमुखी प्रतिभा को अगले स्तर पर ले जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

2024 Skoda Superb Design

लुक और स्टाइल की बात करें तो, नई 2024 स्कोडा सुपर्ब और स्कोडा कोडिएक दोनों पहले की तुलना में ज्यादा एंगुलर दिखती हैं. लेकिन यह कहना मुश्किल है कि दोनों मॉडल के डिजाइन में कितना बदलाव होगा. स्कोडा अपने आईसीई फ्लैगशिप 2024 Skoda Superb के साथ एक नई डिजाइन लैंग्वेज ला सकती है जो भविष्य में अन्य मॉडलों में भी दिखेगा. कोडियाक और सुपर्ब दोनों इस समय भारत में बिक्री की जाती हैं, लेकिन न्यू जेनरेशन मॉडल के ग्लोबल डेब्यू के बाद सुपर्ब का इस साल के आखिर में उत्पादन बंद होने की संभावना है. कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 18 से 22 लाख रुपए तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Skoda Kushaq स्कोडा की कुशाक और स्लैविया के नए एडिशन ने मारी धमाकेदार एंट्री, बेहतरीन फीचर्स के साथ जानें कीमत

Tags

Share this story