350 सीसी इंजन के साथ आती हैं ये दो धांसू Bikes, जानें कीमत

 
350cc Bikes Jawa 42

350cc Bikes: Royal Enfield ने हालही में अपनी एक नई रॉयल एनफिल्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 2023) को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये देश के युवाओं को खूब पसंद आ रही है. इतना ही नहीं इस बाइक में आपको बेहतरीन लुक के साथ शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. कंपनी ने इस बाइक को नए जे-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 20.2 एचपी की मैक्स पॉवर और 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.16 लाख रुपए तक जाती है.

Jawa 42

जावा मोटरसाइकिल की सबसे बेहतरीन बाइक फोर्टी टू मानी जाती है. इस बाइक में 293 सीसी इंजन उपलब्ध कराया गया है. इसमें लिक्विड-कूलिंग तकनीक दिया गया है. ये इंजन 27.3 एचपी की मैक्स पॉवर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इसके अलावा इस बाइक में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सेटअप उपलब्ध कराया गया है. साथ ही इसमें डुअल डिस्क ब्रेक भी मौजूद है. कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.67 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.81 लाख रुपए तक जाती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो रॉयल एनफिल्ड और जावा की ये दोनों बाइक्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. साथ ही इन दोनों बाइक्स को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफऱ कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

 

यह भी पढ़ेंTVS Apache RTR 310 मात्र 56 हजार रुपए में घर ले आएं टीवीएस की ये नई बाइक, जानें क्या है तरीका

 

Tags

Share this story