जबरदस्त रेंज और बजट फ्रेंडली हैं ये 4 दमदार बाइक्स, 160 सीसी में उड़ाती है धुआं, जानें पूरी डिटेल्स

 
जबरदस्त रेंज और बजट फ्रेंडली हैं ये 4 दमदार बाइक्स, 160 सीसी में उड़ाती है धुआं, जानें पूरी डिटेल्स

अगर आप नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपके पास सस्ती और पॉवरफुल बाइक हो तो आप 160 सीसी वाली बाइक चुन सकते हैं। क्योंकि, यह एक ऐसा सेगमेंट है, जिसमें आपको दमदार इंजन के साथ शानदार लुक वाली किफायती बाइक मिल जाएंगी। आपको आज ऐसे ही बजट फ्रेंडली बाइक के बारे में बताने जा रहे है.

Bajaj Pulsar NS160

बजाज पल्सर पोर्टफोलियो में 160 सीसी वाली पल्सर की डिमांड काफी ज्यादा है। क्योंकि, यह ऐसा सेगमेंट में जो कीमत और दमदार इंजन दोनों एक में देता है। अगर आप नई बाइक लेना चाहते हैं तो पल्सर की इस बाइक को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। पल्सर एन160 में पावर के लिए 160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15.5PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

TVS Apache RTR 160

इस मोटरसाइकिल को अधिकतर युवा वर्ग खरीदते हैं, स्टाइलिश लुक में आने वाली TVS Apache RTR 160 बाइक में 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15.8hp की पावर और 6000 आरपीएम पर 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। स्पीड और परफार्मेंस के मामले में भी ये बेस्ट बाइक है.

TVS Apache RTR 160 4V

नई TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16.8hp की पॉवर और 14.8Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं यह बाइक इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। टीवीएस की इस बाइक की डिमांड भारतीय बाजार में काफी अच्छी है.

CB Honda 160R

ये बेहतरीन लुक के साथ आने वाली यह 160 सीसी बाइक में पावर के लिए 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI BS-4 इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 14.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

इसे भी पढ़े : Honda Price Hike: जल्द ही खरीद लें होंडा की बेहतरीन गाड़ियां, अगले साल हो जाएगी महंगी, समझें पूरा गणित

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story