8 Seater Cars: अब एक साथ पूरी फैमली उठाएगी लंबे सफर का लुत्फ, जबरदस्त फीचर्स के साथ लुक्स के हो जाएंगे कायल, जानें कीमत
8 Seater Cars: भारतीय बाजार में कई धांसू कार्स मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार गाड़ियों के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में बेहतरीन 8 सीटर कार्स भी मौजूद हैं जिन्हें देश में बड़ी फैमली के लिए एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इसीलिए अगर आप भी अपनी फैमली को लंबे सफर का मजा देना चाहते हैं तो ये शानदार कार्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. साथ ही इस लिस्ट में Mahindra से लेकर Toyota की भी कार्स शामिल हैं.
Mahindra 8 Seater Cars
आपको बता दें कि Mahindra Marrarzo कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 13.41 लाख रुपए से शुरू होती है. इसका बेस M2 वेरिएंट ही आपको 8 सीटों का विकल्प ऑफर कर देता है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Toyota Innova Crysta
इसके बाद टोयोटा की ये कार भी लिस्ट में शामिल है. एमपीवी कारों की लिस्ट में इनोवा क्रिस्टा सबसे पॉपुलर नाम है. यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज करती आ रही है. इस गाड़ी की कीमत 18.09 लाख रुपए से शुरू हो जाती है. इसका 8 सीटर वेरिएंट 18.14 लाख रुपए में मिलेगा. यह गाड़ी 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
Lexus LX
यह इस लिस्ट की सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत 2.63 करोड़ रुपये है. बेहद पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ आने वाली इस एसयूवी में 8 लोग बैठ सकते हैं. इसमें 5663 cc का इंजन दिया गया है, जो 362 bhp और 530 Nm जेनरेट करता है. यह एसयूवी 7.7 सेकेंड्स में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.
यह भी पढ़ें: New Generation Cars मार्केट में जल्द धमाका करेंगी ये न्यू जनरेशन कार्स, धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स से बरपाएंगी कहर
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट