पहाड़ों पर घूमने का बना रहे प्लान तो ये तीन बेहतरीन Bikes आपके लिए रहेंगी बेस्ट, जानें कितनी है कीमत
Adventure Bikes: देश में एडवेंचर बाइक्स (Adventure Bikes) की काफी डिमांड रहती है. गर्मी के मौसम में युवाओं में पहाड़ों पर घूमने का भी काफी क्रेज रहता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार एडवेंचर बाइक्स के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में कई शानदार एडवेंचर बाइक्स उपलब्ध हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. इस लिस्ट में रॉयल एनफिल्ड (Royal Enfield) से लेकर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बाइक्स भी शामिल हैं. इतना ही नहीं इन बाइक्स में आपको बेहतरीन फीचर्स और जोरदार इंजन भी देखने को मिल जाता है.
Hero Xpulse 200 4V
अब आपको बता दें कि हीरो एक्सपल्स 200 देश की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक मानी जाती है. इस बाइक में 199.6 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. इसका रैली एडिशन भी उपलब्ध है. इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.38 लाख रुपए रखी गई है.
Yezdi Adventure
इसके बाद Yezdi ने पिछले साल Yezdi Adventure सहित तीन मोटरसाइकिलें लॉन्च की थी. नई Yezdi Adventure में 334 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन दिया गया है. साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.11 लाख रुपए रखी गई है.
Royal Enfield Himalayan
इसके बाद आपको बता दें कि Royal Enfield Himalayan भी देश में एक बेहतरीन बाइक मानी जाती है. इस बाइक में 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.16 लाख रुपए रखी गई है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन एडवेंचर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये तीन बाइक्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. साथ ही इन बाइक्स को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको इनको खरीदने के लिए एक बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती हैं.
यह भी पढें: Bikes Under 1 Lakhs ये हैं 125 सीसी इंजन के साथ आने वाली बेहतरीन बाइक्स, बजट में फिट माईलेज सुपरहिट