इस electric car में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले, बेहतरीन इंटीरियर के साथ इतनी होगी कीमत, जानें डिटेल्स
भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Aehra electric car जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने को तैयार है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी काफी बड़ा डिस्प्ले भी प्रदान करा सकती है.
Aehra electric car
आपको बता दें कि इस electric car की सबसे बड़ी खासियत डैशबोर्ड में मौजूद स्क्रीन है. यह बीएमडब्ल्यू i7 के अंदर मिलने वाले 31-इंच 8K डिस्प्ले से भी बड़ा है. यह डैशबोर्ड के एक किनारे से दूसरे किनारे तक फैला हुआ है. यह तीन अलग-अलग डिस्प्ले में विभाजित है. इसमें ड्राइव से संबंधित जानकारी जैसे स्पीड, नेविगेशन दिखाने के अलावा, स्क्रीन दो फ्रंट साइड कैमरों की तस्वीरें दिखाती हैं. यह आपस में जुड़कर एक होम थिएटर भी बन जाती हैं. केबिन में भरपूर लेगरूम और फुली रिक्लाइनिंग सीट्स भी है. इलेक्ट्रिक एसयूवी पांच मीटर से अधिक लंबी है और इसमें 24 इंच के व्हील दिए गए हैं.
Aehra electric car Range
अब आपको बता दें कि ईवी में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 800 hp तक की पावर जेनरेट कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि EV एक बार चार्ज करने पर लगभग 800 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. कंपनी ने अभी तक बैटरी या चार्जिंग क्षमता के बारे में नहीं बताया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: एक बार में दिल्ली से कानपुर पहुंचाएगी ये धाकड़ electric car, जबरदस्त रेंच के साथ लुक्स बरपाएंगे कहर, जानें कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट