इस car को एक बार चार्च करने के बाद महीनों तक कर सकेंगे सफर, बेहतरीन फीचर्स वाली इस गाड़ी में है ये अनोखा फीचर

 
इस car को एक बार चार्च करने के बाद महीनों तक कर सकेंगे सफर, बेहतरीन फीचर्स वाली इस गाड़ी में है ये अनोखा फीचर

भारतीय बाजार में अब एक ऐसी car आ गई है जिसे आप एक बार चार्ज करने के बाद भूल जाइए. जी हां दरअसल आपको बता दें कि आपको इस car को 7 महीने में एक बार ही चार्च करने कि जरुरत होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में हालही में एक बेहतरीन सोलर कार ने एंट्री मारी है. जिसे देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार को यूरोपिय कंपनी Lightyear ने बनाया है. जिसका नाम Lightyear 0 रखा गया है. हालांकि इस कार की कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है. लेकिन इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.

ये है सबसे बेहतरीन car

आपको बता दें कि सोलर चार्जिंग के अलावा इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज बैटरी पर 625 किमी तक चल सकती है. यह हाईवे पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 560 किलोमीटर तक जा सकती है.

इस car को एक बार चार्च करने के बाद महीनों तक कर सकेंगे सफर, बेहतरीन फीचर्स वाली इस गाड़ी में है ये अनोखा फीचर
Image Credit- Lightyear one

कंपनी का दावा है कि इसकी अत्यधिक कुशल मोटर के साथ-साथ वायुगतिकीय डिजाइन ईवी को उस तरह की रेंज देने में मदद करता है जिसका वह वादा करता है. लाइटइयर 0 को वर्तमान में दुनिया की सबसे कुशल इलेक्ट्रिक car के रूप में जाना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

वाहन को प्रतिदिन 35 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कार को धूप में पार्क करना होगा, ताकि ईवी में लगे सोलर पैनल बैटरी को चार्ज कर सकें. कंपनी को उम्मीद है कि ये इलेक्ट्रिक कारें भविष्य में इस सेगमेंट का और विस्तार करेंगी. लाइटइयर ने घोषणा की है कि ईवी का उत्पादन इस साल के अंत में शुरू होगा. डिलीवरी नवंबर 2022 में शुरू होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar को पटकनी देने आ रही Maruti की ये धांसू कार, गजब के फीचर्स के साथ कीमत भी होगी महज इतनी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story