Hyundai Santro के बाद अब कंपनी की ये कार मचाएगी बवाल, देखिए इस दिन हो रही लॉन्च

 
Hyundai Santro के बाद अब कंपनी की ये कार मचाएगी बवाल, देखिए इस दिन हो रही लॉन्च

Hyundai अब मार्केट में अपनी एक धांसू कार को लॉन्च करने जा रही है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी Santro के स्थान पर ही एक बेहतरीन कार को पेश कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई ने अपनी धांसू Hyundai Santro को अब बंद कर दिया है. इसके बाद से ही एक्पर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार कि जगह पर एक और स्टाइलिश कार को भारतीय बाजार में उतार सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब इस कार के आने के बाद Maruti Suzuki Alto और WagonR का काम खराब हो सकता है. क्योंकि कंपनी के संकेत के मुताबिक आने वाली नई कार के छोटी और बेहतरीन फैमली कार हो सकती है.

ये होगी नई Hyundai कार

आपको बता दें कि Hyundai Santro के जगह पर अपनी नई Hyundai Casper को बहुत जल्द भारतीय मार्केट में उतार सकती है. 2018 में सेंट्रो को नए लुक और फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में दोबारा लांच किया गया था. पर इससे ग्राहकों द्वारा नकार दिया गया. 2022 में अब Hyundai का पूरा फोकस प्रॉफिटेबल कार पर होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai Santro के बाद अब कंपनी की ये कार मचाएगी बवाल, देखिए इस दिन हो रही लॉन्च
Image Credit- Hyundai

अभी सेंट्रो हुंडई की भारत में युद्ध की सबसे सस्ती कार है. इसीलिए इसके यहां से उठने पर कंपनी इसके स्थान को किस गाड़ी से भरेगी यह सबसे बड़ा सवाल है. कंपनी अब कोई ऐसी गाड़ी तलाश रही है जिसकी पॉपुलैरिटी ज्यादा और कीमत कम है. कंपनी अब इस सेगमेंट को कॉन्पैक्ट एसयूवी के साथ भर सकती है.

ऐसे में अनुमान है कि Hyundai Casper को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके लांच होने से Tata Punch को कड़ा मुकाबला मिलने वाला है. Hyundai Casper एक किफायती एसयूवी साबित होगी और यह कंपनी का काफी प्रॉफिट करवा सकती है.

यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe का इलेक्ट्रिक अवतार देख आप भी रह जाएंगे हैरान, इतने सस्ते में कर सकते हैं अपने नाम

Tags

Share this story