Maruti Suzuki Alto के बाद ये car है देश की सबसे सस्ती कार, जबरदस्त माईलेज के साथ हैं धांसू फीचर्स

 
Maruti Suzuki Alto के बाद ये car है देश की सबसे सस्ती कार, जबरदस्त माईलेज के साथ हैं धांसू फीचर्स

Maruti Suzuki Alto देश की सबसे सस्ती car मानी जाती है. इसके साथ ही ये car लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है. लोगों को इस कार के माईलेज और परफार्मेंस के चलते लोग Maruti Suzuki Alto को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी car के बारे में जो मारुति सुजुकी ऑल्टो के बाद देश में सबसे सस्ती और जबरदस्त माईलेज देने वाली car है. जी हां दरअसल Renault Kwid देश में सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली कार है. साथ ही इस कार कि कीमत भी काफी कम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Renault Kwid कि एक्स शोरुम कीमत करीब 3 लाख रुपए है. इसके साथ ही अब ये कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के बाद देश की सबसे सस्ती कार बन चुकी है.

ये है देश की सबसे सस्ती car

आपको बता दें कि Renault KWID Climber एएमटी वेरिएंट को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और emi calculator की माने तो बैंक से आपको 5,83,921 का लोन उप्लब्ध हो जाता है. इसके बाद 65,000 का न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी को कर देने के बाद इस car को खरीदा जा सकता है. बैंक से उपलब्ध हुए लोन को 12,349 की मंथली ईएमआई बैंक को देकर चुकाया जा सकता है. Renault KWID Climber एएमटी वेरिएंट पर मिले लोन की अवधि 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों की होती है जिसमे बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करती है.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki Alto के बाद ये car है देश की सबसे सस्ती कार, जबरदस्त माईलेज के साथ हैं धांसू फीचर्स
Image Credit- Renault

Renault KWID Climber एएमटी वेरिएंट में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन दिया है जो 67.06 पीएस की अधिकतम पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर करती है. इस car में आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज कंपनी उप्लब्ध कराती है.

KWID एएमटी वेरिएंट में आपको पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Kia की ये कार चलती है Audi से भी तेज, रेंज है इतनी जबरदस्त कि आपके भी होश उड़ जाएंगे

Tags

Share this story