इस धांसू bike को लेने के बाद भूल जाएंगे पैट्रोल पंप जाना, देती है 100 का दमदार माईलेज, महज इतनी सी कीमत में कर सकते हैं अपने नाम

 
इस धांसू bike को लेने के बाद भूल जाएंगे पैट्रोल पंप जाना, देती है 100 का दमदार माईलेज, महज इतनी सी कीमत में कर सकते हैं अपने नाम

भारतीय बाजार में एक ऐसी बेहतरीन bike मौजूद है जो आपको करीब 100 किमी का धांसू माईलेज देने में सक्षम है. इसके साथ ही इस बाइक कि कीमत भी काफी कम है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में ज्यादातर लोग bike खरीदने से पहले उसके माईलेज को जरुर चेक करते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही जानदार फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero HF Deluxe कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक मानी जाती है. इस बाइक ने मार्केट में लॉन्च के साथ ही काफी धमाल मचाया था. साथ ही अब इस बाइक को देश में गांव से लेकर शहर तक काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 65 हजार रुपए है.

ऐसी है ये धांसू माईलेज bike

आपको बता दें कि Hero HF Deluxe की कीमत 56,070 रुपए से 63,790 रुपए के बीच रखी गई है. यह 97.2cc इंजन के साथ आती है, जो 5.9kw पावर और 8.5Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक ने खुद बताया कि यह बाइक 100km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

WhatsApp Group Join Now
इस धांसू bike को लेने के बाद भूल जाएंगे पैट्रोल पंप जाना, देती है 100 का दमदार माईलेज, महज इतनी सी कीमत में कर सकते हैं अपने नाम
Image Credit- Hero motocorp

इसके साथ ही Bajaj CT110X bike की शोरूम कीमत 66 हजार रुपये है. बाइक में 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.6 PS की अधिकतम पावर और 9.81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. यह बाइक भी 70 km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन माईलेज वाली बाइक खरीदने कि सोच रहे हैं तो ये धाकड़ बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield मार्केट में लॉन्च करेगी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी जबरदस्त रेंज, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story