स्मार्टफोन के बाद अब car भी बनाएगी ये कंपनी, देश में है काफी प्रचलित, अभी जानें फुल डिटेल्स
भारतीय बाजार में अब एक ऐसी कंपनी ने कदम रखा है जो अब car भी बनाएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Xiomi देश में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने के लिए काफी प्रचलित मानी जाती है. लेकिन हालही में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें कंपनी ने अपनी पहली car कि टेस्ट ड्राइविंग की है. इसके बाद से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस car में कंपनी स्मार्टफोन कि तरह ही धांसू फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस विषय पर कोई आधिकारीक सूचनी नहीं दी है. लेकिन देखने में ऐसा ही लग रहा है कि कंपनी अब मार्केट में कार बनाने कि भी शुरुआत कर सकती है.
ये होगी कंपनी की पहली car
आपको बता दें कि कारों को लेकर Xiomi काफी गंभीर है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने 10 साल में लगभग 10 बिलियन युआन के निवेश की योजना को सामने रखा था. जानकारी के अनुसार शाओमी के लि जुन, नए स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के CEO के रूप में काम करेंगे. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक ब्लॉगर ने शाओमी की सेल्फ ड्राइविंग टेस्ट कार कि तस्वीर शेयर की है. ब्लॉगर का यूजरनेम डेरॉय है. उन्होंने ही Xiaomi की सेल्फ-ड्राइविंग टेस्ट कार की तस्वीर शेयर की है.
Car की छत पर लिडार सेंसर लगा है और एक स्लीक डिजाइन से इसे अलग दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि यह एक टेस्ट कार और डिजाइन में बदलाव देखा जा सकता है.
यह भी हो सकता है कि कार किसी और ब्रैंड की हो और शाओमी इसका इस्तेमाल सिर्फ लिडार सेंसर और बाकी सेल्फ ड्राइविंग टेक्निक्स को टेस्ट करने के लिए कर रही हो. गौरतलब है कि लिडार सेंसर ऑटोनॉमस व्हीकल्स के लिए एक प्रमुख कॉम्पोनेंट है. यह गाड़ियों के आसपास का हाई-रेजॉलूशन 3D व्यू प्रदान करता है.