इन Cars में पहले से फिट होते हैं air purifier, शानदार फीचर्स के साथ प्रदूषण से भी रखते हैं आपको दूर, जानें कीमत
भारतीय बाजार में कई बेहतरीन Cars मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन आज हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कंपनी पहले से ही air purifiers फिट करती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में प्रदूषण का स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है और खासतौर पर दीवाली के बाद अक्सर शहरों में प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार्स लेने कि सोच रहे हैं जिनमें पहले से ही एयर प्यूरिफायर मौजूद होते हैं तो ये गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.
ये है बेहतरीन Cars जिनमें मिलता है शानदार एयर प्यूरिफायर
आपको बता दें कि Renault Kiger के RXZ वेरिएंट में एयर प्यूरिफायर की सुविधा मौजूद है. इस कार की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 5.99 लाख रुपए रखी है.
Tata Nexon
इसके बाद Tata Motors की Nexon के XZ+(HS), XZA+(HS), XZ+(P) और XZA+(P) मॉडल्स में एयर प्यूरिफायर की सुविधा मौजूद है. वहीं इस कार की कीमत 7.60 लाख रुपए से शुरू होकर 14.08 लाख रुपए तक जाती है.
Hyundai Creta
Hyundai भी अपनी कारों में एअर प्यूरीफायर की सुविधा दे रहीं है. इसकी टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV कार हुंडई क्रेटा के कुछ वेरिएंट्स में आपको एयर प्यूरिफायर का विकल्प दिया जाता है. जिनकी कीमत 12 लाख रुपए से शुरू हो जाती है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार गाड़ी लेने कि सोच रहे हैं तो ये गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. साथ ही इन Cars को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.
यह भी पढ़ें: इस दिवाली ये बेहतरन 7 सीटर cars आपके लिए होंगी बेस्ट, जबरदस्त फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, जानें डिटेल्स