इस electric car के आगे सभी गाड़ियां टेकेंगी घुटने, 521 किमी की रेंज के साथ खरीदने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, जानें कीमत

भारतीय बाजार में कई शानदार electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BYD ने हालही में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको 521 किमी तक की रेंज भी मिली है. साथ ही इस कार को करीब 1500 बुकिंग भी मिल गई है.
BYD Atto 3 elelctric car Range
आपको बता दें कि BYD Atto 3 की ARAI द्वारा दावा की गई सिंगल चार्ज रेंज 521 किमी और NEDC द्वारा दावा की गई सिंगल चार्ज रेंज 480 किमी है. अल्ट्रा-सुरक्षित ब्लेड बैटरी और बॉर्न EV प्लेटफॉर्म से लैस BYD-ATTO 3 में 50 मिनट के भीतर 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक की फास्ट चार्जिंग की सुविधा है. BYD-ATTO 3 में 60.48 kWh की उच्चतर बैटरी क्षमता और 0-100 किमी प्रति घंटा का एक्सीलरेशन टाइम 7.3 सेकंड में हासिल करने जैसी खासियत है.

BYD Atto 3 Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. BYD-ATTO 3 में L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम BYD डिपायलट, 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, एक 12.8-इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक पैड, 360° होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, एनएफसी कार्ड की है. इसके साथ ही इसमें मोबाइल फोन वायरलेस चार्जिंग, वन-टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट, एनएफसी कार्ड की, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, वॉयस कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी रियर लाइट, मल्टी-कलर ग्रेडिएंट एम्बिएंट लाइटिंग जो संगीत के लय के अनुसार चलती हैं, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, सीएन95 एयर फिल्टर आदि जैसी अन्य विशेषताएं भी हैं.
BYD Atto 3 electric car Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्श शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 33.9 लाख रुपए रखी है. वहीं इस कार को आप करीब 50 हजार रुपए टोकन मनी देकर बुक भी कर सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट