Pakistan में Alto कार के लिए चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत ,जानकर हो जाएँगे हैरान !

 
Pakistan में Alto कार के लिए चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत ,जानकर हो जाएँगे हैरान !

भारत में Maruti Suzuki Alto की कीमत करीब 3.4 लाख रुपये से शुरू हो जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत कितने रुपये से शुरू होती है ? शायद आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा पाएँगे क्योंकि इसकी कीमत पाकिस्तान में बहुत ही ज्यादा है।Pakistan में ऑल्टो की जितनी कीमत है, उतने में भारत में 3-4 ऑल्टो ख़रीद लेंगे ।

Pakistan में Alto कार के लिए चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत ,जानकर हो जाएँगे हैरान !
Image Credit : Google

ऑल्टो की कीमत 16.99 लाख रुपये है पाकिस्तान में

एक दम सही पढ़े आप, पाकिस्तानी बाजार में सुजुकी ऑल्टो की कीमत 16.99 लाख रुपए से शुरू होती है वहाँ पर यह कीमत सुजुकी पाकिस्तान की वेबसाइट से ली गई है। यहां दी गई जानकारी के हिसाब से Alto की EMI भी 35263 रुपए प्रति महीना से शुरू होगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वहां इतनी महंगी ऑल्टो है तो क्या इसमें हीरे जड़े हैं? नहीं, दरअसल पाकिस्तान में महंगाई ज्यादा है और वहां की मुद्रा भी कमजोर है इसी वजह से वहाँ पर बहुत ज़्यादा महँगी है कारे ।

WhatsApp Group Join Now

Suzuki Alto में क्या हैं फीचर्स?

उसके अंदर चारों पावर विंडो, डुअल एसआरएस एयरबैग, ईबीडी के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इमोबिलाइजर, Mp5 टच स्क्रीन होगा और उसमे सेंट्रल डोर लॉकिंग जैसे फीचर्स आते हैं इसमें। इसके इंस्ट्रूमेंट पैनल पर कम फ्यूल होने की चेतावनी लैंप, एक्सेसरी सॉकेट और डोर अजर वार्निंग लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह सॉलिड व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे, सेरुलियन ब्लू, पर्ल ब्लैक और सिल्की सिल्वर कलर में अवेलेबल है। इसका डिजाइन भारत में बिकने वाली ऑल्टो से काफी अंतर है।

इसे भी पढ़िए : Alto K10 CNG हुई धमाकेदार लॉंच, फ़ीचर्स देख कर आँखें खुली की खुली रह जाएंगी!

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story