Ambasador फिर से करेगी मार्केट में धमाल, नए अवतार के साथ हो रही इस दिन लॉन्च

 
Ambasador फिर से करेगी मार्केट में धमाल, नए अवतार के साथ हो रही इस दिन लॉन्च

Ambasador कार को सब जानते ही होंगे. इस कार ने अपने जमाने में काफी कमाल दिखाया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि Ambasador कार ने भारतीय मार्केट में लॉन्च के साथ ही काफी धूम मचाया था. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Hindustan motors अब अपनी नई Ambasador को फिर से मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जी हां अब आप फिर से इस कार में घूमने का मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अब इस नई कार को एक बिलकुल नए अवतार में भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाना शुरु हो गया है कि इस कार के आने से अब मार्केट में फिर से गाड़ियों में कम्पटीशन देखने को मिल सकता है.

ऐसी होगी नई Ambasador

आपको बता दें कि नई Ambasador का प्रोडक्शन भारत की चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. इसका पूरा कामकाज HMFCI देखने वाली है। यह कंपनी बिरला ग्रुप की एसोसिएट है. एक मीडिया ग्रुप को इंटरव्यू देते वक्त Hindustan motors के डायरेक्टर उत्तम बोस ने कहा कि अबकी बार एंबेस्डर को बेहतरीन लुक में लांच किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Ambasador फिर से करेगी मार्केट में धमाल, नए अवतार के साथ हो रही इस दिन लॉन्च
Image Credit- Hindustan motors

कार के लांच पर बात करते हुए उन्होंने कहा किस के डिजाइन और मैकेनिकल कामों को एडवांस लेवल पर ले जाया गया है. और इसे जल्द से जल्द लांच कर दिया जाएगा. हिंदुस्तान मोटर्स की Ambasador को ब्रिटिश कार निर्माता मॉरिस ऑक्सफोर्ड सीरीज 3 पर बनाया गया था. इस कार को 1957 में लांच किया गया था. लॉन्च होने के साथ ही इसे लोगों द्वारा बहुत ही प्यार मिला और कुछ ही समय में यह भारतीयों का स्टेटस सिंबल भी बन गई थी.

यह दशकों तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. लेकिन घटते हुए मांग को देखते हुए 2014 में कंपनी ने अपने सारे काम बंद कर दिया थे. 2017 में हिंदुस्तान मोटर्स ने फ्रांस के कार मेकर पूजो से हाथ मिलाया और सीके बिरला ग्रुप ने पूजो को एंबेसडर ब्रांड 80 करोड़ में बेच दिया. अब यह कंपनी इस कार को बिल्कुल नए अंदाज में भारतीय मार्केट में लांच करेगी.

यह भी पढ़ें: Hyundai ने इस कार को अपनी वेबसाइट से हटाया, अब नहीं मिलेगी कंपनी की ये कार, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story