Ambassador बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया अपना एक शानदार electric scooter, रेंज और फीचर्स में सबकी कर दी छुट्टी, अभी जानें कीमत

 
Ambassador बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया अपना एक शानदार electric scooter, रेंज और फीचर्स में सबकी कर दी छुट्टी, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन electric scooter ने दस्तक दी है. जिसके बाद से ही मार्केट का माहौल बदल चुका है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में Ambassador बनाने वाली कंपनी Hindustan motors ने हालही में भारतीय मार्केट में अपना एक बहुत ही शानदार electric scooter पेश किया है. कंपनी ने इसमें गजब के फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद कई स्कूटरों को कड़ी टक्कर दे सकता है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत भी कुछ कम रखी है. तो इसे आप बेहद ही आसानी से अपने घर ले आ सकते हैं.

ये है शानदार electric scooter

आपको बता दें कि Hindustan motors को अगले साल तक electric scooter का निर्माण करने के लिए यूरोपीय भागीदार के साथ एक नया संयुक्त उद्यम स्थापित कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि वह बाद में इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन भी बाजार में लाएंगे. दोनों कंपनियां इस ज्वाइंट वेंचर के आर्थिक पहलुओं पर इस महीने जांच करेगी दोनों मिलकर ही निवेश करेंगे और दोनों कंपनियां मिलकर इसका गठन करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Ambassador बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया अपना एक शानदार electric scooter, रेंज और फीचर्स में सबकी कर दी छुट्टी, अभी जानें कीमत
Image Credit- Hindustan power

यह 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा. नई इकाई के गठन के बाद परियोजना के पायलट को शुरू करने के लिए दो और तिमाहियों की आवश्यकता होगी और अंतिम प्रोडक्ट अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक लांच हो जाएगा.

वाहनों का निर्माण उत्तरपारा प्लांट में करेंगे यह प्लांट कोलकाता शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है. यह प्लांट 90 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है और यह देश का पहला और जापान के बाद एशिया की सबसे पुरानी कंपनी है. हिंदुस्तान मोटर 1954 से वाहनों का निर्माण कर रही है 2014 में उन्होंने आखिरी वाहन लांच किया था.

यह भी पढ़ें: Traffic Update: सूचना!अब पुलिस नहीं करेगी आपकी गाड़ियों की चैकिंग , जानिए क्या हुआ ऐसा जिसने बदल दिया ट्रैफिक पुलिस का सिस्टम?

Tags

Share this story