Aprilia RS 457: Kawasaki Ninja 400 को धूल चटाने आ रही नई स्पोर्ट्स बाइक, दमदार होगा इंजन, जानें डिटेल्स

 
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457: स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी अप्रिलिया (Aprilia) ने हालही में अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक Aprilia RS 457 से पर्दा उठाया है. इस बाइक का लुक बेहद जानदार है. जानकारी के अनुसार इस बाइक को इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इसमें आपको कई सारी खूबियां भी देखने को मिल जाएंगी. इतना ही नहीं ये नई बाइक कावासाकी निंजा 400 (Kawasaki Ninja 400) बाइक को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. वहीं इसमें एक ट्विन-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा.

Aprilia RS 457 Design

आपको बता दें कि इस नई स्पोर्ट्स बाइक में डबल फ्रंट फेयरिंग, स्लीक 2-इन-2 एग्जॉस्ट, अंडरबेली साइलेंसर, एलईडी फ्रंट हेडलैंप, नया 5-इंच टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध कराया जाएगा. इतना ही नहीं इस बाइक को कंपनी ने हल्के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसकी मदद से इस बाइक की हैंडलिंग भी काफी स्मूथ होगी और इसे कई एडवांस्ड तकनीक से लैस किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Aprilia RS 457 Engine

कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर 457 सीसी इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 48 बीएचपी की मैक्स पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगी. इसके अलावा इसमें 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं. साथ ही इस बाइक में सुपरमोटो मोड के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी उपलब्ध कराया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में 320 मिमी डिस्क और रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक प्रदान कराए हैं. कंपनी की इस बाइक में 3 राइडिंग मोड और 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया जाएगा.

Aprilia RS 457 Price

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई स्पोर्ट्स बाइक की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अप्रिलिया इसे करीब 4 से 5 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ये कावासाकी और सुजुकी कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

 

यह भी पढ़ेंMaruti Suzuki Brezza मात्र 2 लाख रुपए में घर ले आएं कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, मिलता है जबरदस्त माईलेज, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story