Aprilia RS 457: गजब के लुक के साथ युवाओं को लुभाएगी अप्रिलिया की नई सुपरबाइक, इंजन बेहद दमदार

 
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457: अप्रिलिया (Aprilia) ने अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक Aprilia RS 457 से हालही में पर्दा उठा दिया है. इस बाइक में कंपनी ने दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. वैसे भारत में पहली मोटोजीपी दौड़ जल्द ही शुरू होने वाली है. ऐसे में अप्रिलिया की नई सुपरबाइक का देश में एंट्री मारना एक बेहतरीन संकेत माना जा रहा है. इस बाइक को इस रेस में फर्राटा भरते हुए भी देखा जा सकता है.

Aprilia RS 457 Engine

आपको बता दें कि कंपनी की ये नई बाइक आरएस 660 से काफी मिलती जुलती है. इसके साथ ही इस नई आरएस 457 में एक लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 47 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम है. इसके साथ ही इस नई बाइक में आपको फुल एलईडी फ्रंट हेडलाइट, नया टर्न सिग्नल, नया 5-इंच टीएफटी के साथ नया हैंडलबार भी देखने को मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Aprilia RS 457 Suspension and Braking

इस नई बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो अप्रिलिया आरएस 457 में 120 मिमी की यात्रा के साथ एक समायोज्य 41-मिमी फ्रंट फोर्क और स्टील स्विंगआर्म पर एक समायोज्य रियर मोनोशॉक दिया गया है. वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें 320-मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220-मिमी रियर स्टील डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराए हैं. इसमें एक डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम भी मौजूद है.

Aprilia RS 457 Price

फिलहाल कंपनी की ओर से इस बाइक की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे 4 से 5 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये नई बाइक KTM RC 390 और कावासाकी निंजा 400 (Kawasaki Ninja 400) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. ये एक बेहतरीन मेड इन इंडिया बाइक है.

 

यह भी पढ़ेंTata Punch EV Hyundai Exter को पटकनी देने आ रही टाटा पंच ईवी, मिलेगी जबरदस्त रेंज

Tags

Share this story