Aston Martin DB12: 325 किमी की टॉप स्पीड के साध इस धाकड़ कार ने मारी एंट्री, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

 
Aston Martin DB12: 325 किमी की टॉप स्पीड के साध इस धाकड़ कार ने मारी एंट्री, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Aston Martin DB12: देश में सुपरकार की काफी ज्यादा डिमांड रहती है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि एस्टन मार्टिन (Aston Martin) ने हालही में अपनी एक बेहद धांसू कार DB12 को भारीतय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ ही जबरदस्त पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. साथ ही इस कार में आपको करीब 325 किमी की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी.

Aston Martin DB12 Design

आपको बता दें कि इस नई कार के फ्रंट में एक बड़ा ग्रिल दिया गया है. साथ ही इसमें नए-लुक वाली हेडलाइट्स और रिवर्क्ड स्प्लिटर भी मौजूद है. DB12 के लोगो में भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलेगा. कार में स्टैंडर्ड 21 इंच के व्हील है, जिसमें कास्ट-आयरन 400mm फ्रंट डिस्क और 360mm रियर डिस्क हैं.

WhatsApp Group Join Now

Aston Martin DB12 Powertrain

कंपनी ने इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. इसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 का तगड़ा इंजन भी दिया गया है. ये इंजन 680 एचपी पावर और 800 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके साथ ही ये कार महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Aston Martin DB12 Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने पुराना मर्सिडीज वाला इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म दिया है. इसके साथ ही इसमें 10.25-इंच की टचस्क्रीन दी गई है. साथ ही इसमें और भी बेहद धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Aston Martin DB12 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 4.8 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Chevrolet Car देश में इस कार का था क्रेज, जानें क्यों हो गई बंद, कैसे रहा भारत में सफर

Tags

Share this story