Aston Martin DB12: 29 सितंबर को धूम मचाएगी नई एस्टन मार्टिन डीबी12, जानें क्या होगा खास

Aston Martin DB12: लग्जरी कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिंन (Aston Martin) 29 सितंबर 2023 को अपनी बहुप्रतिक्षित कार डीबी 12 (DB12) को भारत में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि इसका ग्लोबल डेब्यू चार महीने पहले ही हो चुका है. इसके साथ ही ये नई लग्जरी कार नई दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन में भारत में अपनी शुरुआत करेगी. कंपनी अपनी इस कार की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू कर सकती है. इस नई कार में नया ग्रिल देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं इसमें नोज भी काफी आक्रामक होने वाली है. इसके साथ ही इसमें नए स्वेप्ट-बैक हेडलैंप में ब्रांड के नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल भी देखने को मिल जाएंगे.
Aston Martin DB12 Engine
आपको बता दें कि एस्टन मार्टिन डीबी12 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, V8 इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 680 एचपी की मैक्स पॉवर और 800 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसके साथ ही इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. कंपनी के अनुसार ये कार महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इतना ही नहीं इस कार में 325 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है.
Aston Martin DB12 Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें नया 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑनबोर्ड 4 जी कनेक्टिविटी, ओवर-द-एयर अपडेट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटि क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, सीट बेल्ट अलार्म जैसे कई एडवांस्ड तकनीक वाले फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.
Aston Martin DB12 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को कंपनी करीब 5 करोड़ रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसके अलावा इस कार की बुकिंग कंपनी ने जून 2023 में ही शुरू कर दी थी. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार बेंटली कॉन्टिनेंटल जीटीसी (Bentley Convertible GTC) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Bullet 350 1 सितंबर को धूम मचाने आ रही नई रॉयल एनफिल्ड बुलेट, मिलेगा दमदार इंजन, जानें डिटेल्स