Ather 450S: कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहद स्टाइलिश, OLA S1 Air को देगी पटकनी, जानें डिटेल्स
Ather 450S: Ather Energy ने हालही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अनवील कर दिया है. इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स और जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एस (Ather 450S) को भारत में अनवील कर दिया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किमी की IDC प्रमाणित रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी.
Ather 450S
आपको बता दें कि इस स्कूटर में 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा इस स्कूटर में 3 kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया जाएगा. इसके अलावा इस स्कूटर पर कंपनी 100 फीसदी तक फाइनेंस प्लान भी पेश कर रही है.
Ather 450S Financing
इसके साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक जबरदस्त फाइनेंस स्कीम भी पेश किया है. इसके तहत देश के कुछ फाइनेंस रिटेलर्स, बैंकों और एनबीएफसी के साथ कंपनी ने हाथ मिलाया है. इनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, हीरो फिनकॉर्प और चोलामंडलम फाइनेंस शामिल है. इन बैंकों के तहत लोगों को 100 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा प्रदान कराई जाएगी.
Ather 450S Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.30 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो एथर एनर्जी का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. साथ ही इस स्कूटर का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. इतना ही नहीं इस स्कूटर के आने से ओला और बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री पर भी असर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Ather Electric Scooter इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ आसान, बिना रुपए दिए ले आएं घर, जानें डिटेल्स