Ather 450S: कुछ ही दिनों में लॉन्च होने जा रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 किमी से ज्यादा होगी रेंज, जानें डिटेल्स

 
Ather 450S: कुछ ही दिनों में लॉन्च होने जा रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 किमी से ज्यादा होगी रेंज, जानें डिटेल्स

Ather 450S: Ather Energy 3 अगस्त 2023 को अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस स्कूटर में आपको 100 किमी से भी ज्यादा रेंज देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इस स्कूटर की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. इसके साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Ather 450S

आपको बता दें कि नया एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X स्कूटर वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जा रहा है. साथ ही इसका डिजाइन भी सामान्य होगा. इसके साथ ही इसमें शार्प स्टाइलिंग और स्पोर्टी डिज़ाइन भी देखने को मिल जाएगा.

Ather 450S Battery Pack

अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक की बात करें तो नए एथर 450S में एक छोटा 3kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया जाएगा. इसके अलावा कंपनी के अनुसार इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S में 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिलेगा. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 115 किमी तक की रेंज देखने को मिल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

Ather 450S Features

अब इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस स्कूटर में नए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, एक मोनोशॉक सस्पेंशन, एक डिजिटल डैशबोर्ड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, TFT डिस्प्ले, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

Ather 450S Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.29 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Force Gurkha 5-Door Maruti Suzuki Jimny के दांत खट्टे करने आ रही नई 5 डोर ऑफरोड कार, मिलेगा 2.6 लीटर का तगड़ा इंजन

Tags

Share this story