Ather 450S Vs 450X: दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट, कंपेरिजन से समझें

 
Ather 450S Vs 450X

Ather 450S Vs 450X: Ather Energy ने हालही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस (450S) को मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस स्कूटर को काफी नए तकनीक का स्कूटर माना जा रहा है. वैसे तो कंपनी के पास पहले से ही 450एक्स (450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो देश में काफी पसंद किया जा रहा है. ये कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन गया है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर खरीदने की बात की जाए तो दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से कौन सा स्कूटर ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है.

Ather 450S Vs 450X Design

आपको बता दें कि एथर 450S और 450X दिखने में एक दूसरे से काफी समान लगते हैं. इन दोनों स्कूटरों में एक तीखी लाइन्स और एक नुकीला डिज़ाइन दिया गया है. एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नई बैजिंग भी देखने को मिल जाती है. इस स्कूटर को कंपनी ने बजट फ्रेंडली बनाया है इसीलिए ये स्कूटर मार्केट में काफी पसंद भी किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

Ather 450S Vs 450X Battery and Range

इसके बाद 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 3.7kWh और दूसरी 2.9kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इसके अलावा 450S में 450X के मुकाबले राइडिंग मोड (Warp Mode) भी कम दिए गए हैं. इसमें स्मार्ट इको, इको, राइड और स्पोर्ट मोड ही उपलब्ध कराए गए हैं. रेंज की बात करें तो कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S में 115 किमी की रेंज प्रदान कराई है. वहीं 450X की रेंज को देखें तो ये स्कूटर स्पोर्ट मोड पर 70 किमी तो इको मोड पर करीब 85 किमी की रेंज प्रदान करता है.

Ather 450S Vs 450X Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने नए स्कूटर 450S की एक्स शोरूम कीमत 1.3 लाख रुपए रखी है. वहीं 450 एक्स के 2.9kWh बैटरी पैक की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए तो वहीं इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.5 लाख रुपए रखी गई है. ऐसे में कंपनी का 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी किफायती और बेहतरीन स्कूटर साबित होता है.

 

यह भी पढ़ेंTork Kratos-R Urban इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलता है शानदार रेंज, लाजवाब लुक के साथ कीमत जान खुशी से झूम उठेंगे आप

 

Tags

Share this story