Ather 450X: Ola Electric की बोलती बंद करने आ गया एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

 
Ather 450X: Ola Electric की बोलती बंद करने आ गया एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Ather 450X: Ather Energy के कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी के ऐसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि एथर ने हालही में अपना बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एक्स का नया वैरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बेहतरीन रेंज के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी दिया है. साथ ही इसमें बेहतरीन बैटरी पैक भी उपलब्ध कराया गया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम है.

Ather 450X Powertrain

नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल डिफॉल्ट राइड मोड के साथ आता है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट में इको, राइड, स्पोर्ट्स और रैप जैसे मोड्स मिलते हैं. हालांकि इसका पावरट्रेन पहले जैसा ही है. इसमें हाई वेरिएंट के समान, 3.7kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 146 किमी की रेंज देता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 6.4kW का मैक्सिमम पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह ई-स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है.

WhatsApp Group Join Now

Ather 450X Charger

अब आपको बता दें कि एथर 450X का नया बेस वेरिएंट स्लो चार्जर के साथ आता है. इसके बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 15 घंटे 20 मिनट का समय लगता है, हालांकि प्रोपैक के साथ इसे 5 घंटे 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इस स्कूटर में 100/80-12 का रियर टायर दिया गया है. इसमें सिंगल-केस, एल्युमीनियम रियर व्यू मिरर और एक एल्युमीनियम साइडस्टेप मिलता है.

Ather 450X Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 98 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 1.28 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ola Electric Scooter ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, खरीदने पर होगी 10 हजार रुपए की बचत

Tags

Share this story