Ather Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ आसान, बिना रुपए दिए ले आएं घर, जानें डिटेल्स

 
Ather Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ आसान, बिना रुपए दिए ले आएं घर, जानें डिटेल्स

Ather Electric Scooter: Ather Energy अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए देश में खूब पसंद की जाने वाली कंपनी बन चुकी है. इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स से लैस होते हैं. ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश कर दिया है. इसके तहत कंपनी ने अपने स्कूटर पर 100 प्रतिशत तक ऑन-रोड फाइनेंस देने का प्लान बनाया है. इसके लिए कंपनी ने कुछ लीडिंग रिटेल फाइनेंस प्लेयर्स, बैंकों और एनबीएफसी के साथ गठबंधन भी किया है. जिसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, हीरो फिनकॉर्प और चोलामंडलम फाइनेंस शामिल है. इसकी मदद से आप बिना एक रुपए भी डॉउनपेमेंट किए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हैं.

Ather Electric Scooter

आपको बता दें कि एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला के मुताबिक, "एथर 100 फीसदी तक की फंडिंग और एक्सटेंडेड टेन्योर ऑप्शन की शुरुआत के साथ ईवी को लोगों के लिए अधिक किफायती बनाने में आगे बना हुआ है, जिससे देश में ईवी को अपनाने में तेजी आ रही है." इसके साथ ही आपको बता दें कि इस प्लान के बाद Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए ग्राहकों में तेजी देखी जा रही है. कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर फाइनेंस में 2019 से से 6 गुना की वृद्धि हुई है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए फाइनेंस हासिल करना आसान किया है. 

WhatsApp Group Join Now

Ather Electric Scooter 450X

आपको बता दें कि कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एक्स (Ather 450X) माना जाता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.44 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 1.65 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अब बिना एक रुपए खर्च किए आप भी इस स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ola Electric 15 अगस्त पर ओला इलेक्ट्रिक के नए प्रोडक्टस होंगे लॉन्च, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story