Ather Electric Scooters: एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने मार्केट में मारी एंट्री, जानें रेंज और कीमत

 
Ather Electric Scooters: एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने मार्केट में मारी एंट्री, जानें रेंज और कीमत

Ather Electric Scooters: Ather Energy ने आज अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इन स्कूटरों में आपको दमदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल कंपनी ने Ather 450s के साथ ही नया Ather 450x को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इन स्कूटरों का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. इतना ही नहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होंगे.

Ather Electric Scooters Range

आपको बता दें कि एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh की बैटरी प्रदान कराई गई है. इस बैटरी की मदद से ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 115 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकता है. इतना ही नहीं ये स्कूटर महज 3.9 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है.

WhatsApp Group Join Now

Ather Electric Scooters Features

अब इन स्कूटरों के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डीपव्यू डिस्प्ले, नया स्विचगियर, फॉलसेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इन फीचर्स की मदद से स्कूटर की रेंज में भी करीब 7 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है. इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा एथर ग्रिड फास्ट चार्जर का भी इस्तेमाल किया गया है.

Ather Electric Scooters Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा है. ये हैं कोर और प्रो. कोर वेरिएंट. अब कोर वैरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.29 लाख रुपए रखी गई है. वहीं प्रो कोर वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.43 लाख रुपए रखी गई है.

वहीं दूसरी ओर एथर 450एक्स के नए मॉडल की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपए रखी गई है. इसके टॉप मॉडल के लिए आपको लगभग 1.52 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो एथर का ये धांसू स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Hero Vida Scooter हीरो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द देगा दस्तक, इस बार मिलेगा कुछ नया, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story