इस कंपनी ने रच दिया इतिहास, बाजार में सबसे ज्यादा electric scooter बेचने वाली कंपनी की हो रही तारीफ, जानें डिटेल्स

 
इस कंपनी ने रच दिया इतिहास, बाजार में सबसे ज्यादा electric scooter बेचने वाली कंपनी की हो रही तारीफ, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में electric scooter कि डिमांड देखते हुए अब सभी कंपनियों ने अपने नए और एडवांस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट में उतारने शुरु कर दिया है. इसी बीच मार्केट कि डिमांड को काफी जल्दी समझते हुए Ather energy ने मार्केट में एक नया इतिहास बना दिया है. कंपनी ने अब बाजार में सबसे ज्यादा electric scooter बेचने का नया रिकार्ड बना दिया है. साथ ही कंपनी के ये electric scooter लोगों को खूब भा रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि Ather energy के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों के दिल में अपनी अच्छी जगह बना ली है. यहीं काम पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भी किया था. लेकिन बैटरी फटने कि घटनाओं ने Ola electric कि छवि मार्केट में काफी खराब कर दी है.

ये है कंपनी का सबसे सफल electric scooter

आपको बता दें कि Ather energy ने हाल ही में अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम लॉन्च करने का एलान किया है. यह फीचर इस समय सिर्फ हाई-एंड टूरिंग बाइक और कारों में ही मिलता है. 

इस कंपनी ने रच दिया इतिहास, बाजार में सबसे ज्यादा electric scooter बेचने वाली कंपनी की हो रही तारीफ, जानें डिटेल्स
Image Credit- Ather energy

पिछले कुछ महीनों में एथर से जुड़ी कुछ अन्य खबरों में नजर डालें तो कंपनी ने मैजेंटा चार्जग्रिड के साथ साझेदारी की है. जिसका उद्देश्य देश में सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करना है. इसके अलावा ईवी निर्माता ने केरल में अपने रिटेल फुटप्रिंट का भी विस्तार किया है क्योंकि उसने हाल ही में राज्य में चार नए स्टोर खोले हैं. 

WhatsApp Group Join Now

इस हफ्ते की शुरुआत में Ather energy ने Gujrat Titans को एक बधाई संदेश भी जारी किया था. जब फ्रेंचाइजी ने अपने पहले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग या आईपीएल 2022 ट्रॉफी जीती थी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर के साथ-साथ फाइनल में हराने से पहले अंक तालिका में टॉप पर रही.

यह भी पढ़ें: नई Hyundai Venue को 21 हजार रुपए देकर करें अपने नाम, कंपनी ने की ये घोषणा, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story