रॉयल एनफिल्ड जैसी दिखने वाली electric bike में है बेहद धांसू फीचर्स, 100किमी की रेंज के साथ सड़कों पर उड़ाती है गर्दा

 
रॉयल एनफिल्ड जैसी दिखने वाली electric bike में है बेहद धांसू फीचर्स, 100किमी की रेंज के साथ सड़कों पर उड़ाती है गर्दा

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric bike भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बता दें कि Royal Enfield की टक्कर में Atum ने अपनी नई electric bike Vadder को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध कराई गई है.

Atum Vadder electric bike

आपको बता दें कि इस बाइक की स्पीड की बात करें तो वो 65 किमी/घंटा है. एक बार की फुल चार्जिंग में ये बाइक 100 किमी तक चलती है. इस बाइक में 2.4 kWh का बैटरी पैक लगा हुआ है. कंपनी ने बाइक ने ट्यूबलर चेसिस पर इसका निर्माण किया है. कंपनी ने बेहतर विजिबिलिटी के लिए एलईडी इंडिकेटर्स और टेल लैंप्स का इस्तेमाल किया है. इस बाइक में कंपनी ने बूट स्पेस भी दिया है. ये बूट स्पेस 14 लीटर का है. Atum vade को अपनी इस बाइक के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया का अप्रूवल मिला हुआ है.

WhatsApp Group Join Now
रॉयल एनफिल्ड जैसी दिखने वाली electric bike में है बेहद धांसू फीचर्स, 100किमी की रेंज के साथ सड़कों पर उड़ाती है गर्दा
Image Credit- Atum

Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 99,999 हजार रुपए रखी है. इसके साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू लुक भी उपलब्ध कराई गई है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एटम की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस बाइक का लुक भी बेहद स्टाइलिश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 300 किमी की रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आई ये धांसू electric bike, बेहतरीन फीचर्स बना देंगे दीवाना

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story