आज लॉन्च होगी Audi की ये शानदार कार, फीचर्स देख आप भी रह जाएंगे दंग, अभी जानें कीमत

 
आज लॉन्च होगी Audi की ये शानदार कार, फीचर्स देख आप भी रह जाएंगे दंग, अभी जानें कीमत

भारतीय मार्केट में आज Audi अपनी सबसे बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Audi अपनी बेहतरीन लग्जरी कार A8 L का फेसलिफ्ट वर्जन आज बाजार में उतारने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार के लॉन्च होते ही इस कार कि काफी डिमांड भी देखी जा सकती है. हालांकि ये कार आम इंसान के बजट के काफी बाहर रहती है. क्योंकि इसकी कीमत कि बात करें तो कंपनी इस बेहतरीन कार को करीब 20 से 25 लाख रुपए तक हो सकती है.

ये है Audi की बेहतरीन नई कार

आपको बता दें कि नई Audi A8 L के लिए बुकिंग मई के पहले हफ्ते में शुरू हो गई थी. कंपनी 10 लाख रुपए की टोकन राशि के भुगतान के साथ इस लग्जरी सेडान की बुकिंग कर रही है.

आज लॉन्च होगी Audi की ये शानदार कार, फीचर्स देख आप भी रह जाएंगे दंग, अभी जानें कीमत
Image Credit- Audi

Audi India ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट A8 L फ्लैगशिप सेडान कार का टीजर जारी किया था. इसमें टीजर में कार के सिल्क लाइट देखने को मिलती है, जो रियर लाइट बार में मौजूद है. इसके साथ ही कार में कंपनी के सिग्नेचर OLED लाइट्स भी देखने को मिलती हैं. टीजर को देखने से यह कार कई मामलों में काफी एडवांस्ड दिखाई देती है. 

WhatsApp Group Join Now

केबिन कंफर्ट और ड्राइव क्षमताओं के महत्वपूर्ण एलिमेंट्स के अलावा, A8 L का लुक काफी शानदार है. कार के फ्रंट में एक बड़ा ग्रिल है, जिसके दोनों ओर नए स्टाइल के मैट्रिक्स एलईडी टेललाइट्स और स्लीक एलईडी लाइट बार हैं. फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है. अंदर की तरफ इंफोटेनमेंट स्क्रीन को अपडेट किया गया है जबकि फोल्डिंग सेंटर कंसोल टेबल और कूलर भी दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: ये शानदार SUV देगी Tata Punch को सीधी टक्कर, अभी जानें धांसू फीचर्स से लैस इस कार की कीमत

Tags

Share this story