Audi ने अपनी इस जबरदस्त कार से उठाया पर्दा, बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द मार्केट में होगी लॉन्च
Audi ने अपनी एक बेहतरीन कार से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Audi ने अपनी नई कार Q8 2023 से पर्दा उठा दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस धांसू कार में बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस कार को अगले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
Audi Q8
आपको बता दें कि नई Q8 ई-ट्रॉन अपने आप में लगभग एक नई कार है. इसका सामने का छोर पुरानी ई-ट्रॉन से बहुत अलग है, जिसमें एक स्वैंकियर, टू-टोन ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, ब्लैक 2डी ऑडी बैजिंग दी गई है. फ्रंट बंपर भी पूरी तरह से नया है और हेडलाइट्स को भी एक फिर से डिजाइन किया गया है. पीछे की बात करें तो मौजूदा मॉडल के समान है. कार को पुराने मॉडल से अलग करने के लिए बी पिलर में 'ऑडी' अक्षर है. कुल मिलाकर कार बिल्कुल नए सिरे से नज़र आती है और चेहरे पर बड़े बदलाव मिलते हैं.
Q8 Dimension
अब आपको इस कार के डाइमेंशन्स के बारे में बताएं तो Q8 ई-ट्रॉन को बेहतरीन डायमेंशन मिलना जारी है, जो यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह और आराम प्रदान करता है. SQ8 ई-ट्रॉन और SQ8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन हालांकि, एसयूवी मॉडल की तुलना में प्रत्येक दो मिलीमीटर कम और 39 मिलीमीटर चौड़े हैं.
Q8 Range
आपको बता दें कि नई क्यू 8 में कंपनी ने अधिकतम रेंज 55 मॉडल पर पेश की जाती है, जिसमें एसयूवी को 582 किलोमीटर की रेंज मिलती है और स्पोर्टबैक को 600 किलोमीटर की रेंज मिलती है. बेशक सबसे शक्तिशाली मॉडल 'एस' रेंज होगा, जिसमें 973 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क होगा.
यह भी पढ़ें: Audi की इस धाकड़ कार का नया एडिशन मार्केट में लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत