Audi के ये नई कार हो गई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ है बिलकुल धांसू लुक, अभी जानें कीमत

 
Audi के ये नई कार हो गई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ है बिलकुल धांसू लुक, अभी जानें कीमत

Audi ने आज भारतीय बाजार में आपनी एक धांसू कार को लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद से ही मार्केट के लग्जरी सेगमेंट में काफी हलचल देखी जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Audi ने अपनी नई शानदार कार A8 L को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस जर्मन कंपनी ने अपनी इस नई कार में बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि अब लग्जरी सेगमेंट में कंपनी ने अपना दबदबा और भी ज्यादा कर लिया है.

ये है Audi की नई लग्जरी कार

आपको बता दें कि नए गतिशील डिजिटल मैट्रिक्स हेडलैंप्स Audi की स्टाइल में चार चांद लगाते है. डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स में जगमगाता हुए ऑडी का लोगो मिलेगा. इसमें कार के अंदर जाने और बाहर निकालने के समय चुनिंदा एनिमिटेड फीचर्स मिलेंगे.

Audi के ये नई कार हो गई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ है बिलकुल धांसू लुक, अभी जानें कीमत
Image Credit- Audi

इसमें क्रोम एंगल्स के साथ काफी चौड़ी और स्पोटर्स अंदाज में बनाई गई सिंगल-फ्रेम ग्रिल भी मिलती है. इसकी क्रोम डिटेलिंग की गई है जिससे ऑडी ए 8 एल बिल्कुल उचित अंदाज में चमक बिखरेती है. गाड़ी के पिछले हिस्से में लगी ओईएलडी की अनोखी टेल लाइट्स लगी है. गाड़ी में लाइटिंग का पैटर्न ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के माध्यम से डायनैमिक मोड को अपनाता है.

WhatsApp Group Join Now

यह 8 बेहतरीन बाहरी रंगों में उपलब्ध है, जिसमें टेरा ग्रे, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन, फर्मामेंट ब्लू, फ्लोरेट सिल्वर, ग्लेशियर वाइट, मैनहटन ग्रे, वसुवियस ग्रे और माइथोस ब्लैक शामिल है. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में और भी बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. अगर आप भी इस Audi कार को खरीदना चाहते हैं तो आज ही कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hyundai की ये नई कार करेगी मार्केट का माहौल गर्म, जबरदस्त फीचर्स से लैस इस गाड़ी की कीमत भी होगी मात्र इतनी

Tags

Share this story