Audi की इस धाकड़ कार का नया एडिशन मार्केट में लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत

 
Audi की इस धाकड़ कार का नया एडिशन मार्केट में लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत

Audi India ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी दिया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि ऑडी ने अपनी नई कार Q5 का स्पेशल एडिशन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही शानदार लुक भी दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 60.50 लाख रुपए रखी है.

New Audi Q5

आपको बता दें कि Audi India के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी क्यू5 की बिक्री बहुत ज्यादा होती है और हम अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल एडिशन पेश करके खुश हैं. ऑडी क्यू5 का स्पेशल एडिशन सीमित यूनिट्स में उपलब्ध होगा और कई स्टाइलिंग एन्हांसमेंट के अलावा दो नए रंगों में पेश किया जा रहा है. क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और फीचर से भरपूर पैकेज के साथ ऑडी क्यू5 इस सेगमेंट में सबसे अलग बनी रहेगी.

WhatsApp Group Join Now

Audi Q5 Engine

Audi की इस धाकड़ कार का नया एडिशन मार्केट में लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत
Image Credit- Audi

नई ऑडी क्यू 5 में 2.0 लीटर 45 टीएफएसआई इंजन ऑडी क्यू5 को 249 hp का पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करने का पावर देता है. इसके साथ ही यह कार सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 237 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है. कार डैम्पिंग कंट्रोल के साथ एडाप्टिव सस्पेंशन प्रदान करती है.

Aui Q5 Features

अब आपको इस कार के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें 6 ड्राइव मोड्स - कंफर्ट, डायनैमिक, इंडीविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ-रोड के बीच चुन सकता है. क्वाट्रो फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम चुनौतीपूर्ण इलाकों में ऑप्टिमल ग्रिप को सक्षम बनाता है. वर्टिकल स्ट्रट्स के साथ सिंगलफ्रेम ग्रिल भी दिया गया है. एलईडी हेडलाइट्स जो कम ऊर्जा खपत में ज्यादा रोशनी देते हैं. इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक ग्लास सनरूफ भी उपलब्ध कराया गया है.

इंटीरियर

कार का केबिन आलीशान लेदर और लेदरेट कॉम्बिनेशन अपहोल्स्ट्री से सजा है. 8 एयरबैग जिनमें पीछे की तरफ साइड एयरबैग शामिल हैं, जो पीछे बैठने वालों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं. पार्किंग एड प्लस के साथ पार्क असिस्ट भी दिया गया है. ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रंट सीट भी प्रदान की गई है. वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स के साथ बेहतरीन इंटीरियर भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: Audi की इस कार में हैं बेहद हाईटेक फीचर्स, जबरदस्त स्टाइलिश लुक के साथ इतनी है कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story