Audi Q5 2023: इस लग्जरी कार में मिलते हैं Q8 जैसे धांसू फीचर्स, कीमत 23 लाख रुपए कम, जानें फुल डिटेल्स

 
Audi Q5 2023: इस लग्जरी कार में मिलते हैं Q8 जैसे धांसू फीचर्स, कीमत 23 लाख रुपए कम, जानें फुल डिटेल्स

Audi Q5 2023: Audi India देश में अपनी लग्जरी कार्स के कारण काफी प्रचलित कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी नई कर ऑडी क्यू8 (Audi Q8) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. हालांकि इस कार जैसे फीचर्स आपको ऑडी क्यू5 (Audi Q5) में भी मिल जाते हैं जिसकी कीमत क्यू8 से काफी कम है. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए हैं.

Audi Q5 2023 Powertrain

आपको बता दें कि ऑडी क्यू5 को कंपनी ने दो ट्रिम्स में उतारा है जो हैं, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी. साथ ही ये कार पांच सीटर लेआउट में आती है. पॉवरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 249 पीएस की मैक्स पॉवर और 370 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसे 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है. साथ ही इसमें अडैप्टिव सस्पेंशन को राइडिंग मोड्स के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है. 

WhatsApp Group Join Now

Audi Q5 2023 Features

इस लग्जरी कार में जबरदस्त फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. इसमें कंपनी ने एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन, वर्चुअल कॉकपिट ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच MMI प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, एबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, नया स्टीयरिंग व्हील, ABS के साथ EBD, 8 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और पार्किंग असिस्ट जैसे धांसू फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.

Audi Q5 Price

आपको बता दें कि ऑडी इंडिया ने अपनी इस शानदार लग्जरी कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 61 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 67 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ Audi Q8 8 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए रखी है. इसीलिए कम कीमत में आपको शानदार लग्जरी फीचर्स क्यू5 में भी उपलब्ध कराए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Audi Q7 Facelift मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही नई ऑडी क्यू7, एडवांस्ड तकनीक के साथ जानें और क्या होगा खास

Tags

Share this story