Audi Q8 E-Tron: 500 किमी की रेंज के साथ जल्द आ रही नई इलेक्ट्रिक कार, मिनटों में होगी चार्ज

  
Audi Q8 E-Tron: 500 किमी की रेंज के साथ जल्द आ रही नई इलेक्ट्रिक कार, मिनटों में होगी चार्ज

Audi Q8 E-Tron: Audi India जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार में आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा रेंज भी देखने को मिल जाएगा. दरअसल आपको बता दे कि कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Audi Q8 E-Tron को देश में उतारने का प्लान बना चुकी है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में 500 किमी की रेंज प्रदान करा सकती है. इतना ही नहीं इस कार को महज 29 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा.

Audi Q8 E-Tron

आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस धांसू इलेक्ट्रिक कार को 18 अगस्त 2023 को लॉन्च करेगी. इसे स्टैंडर्ड और स्पोर्टबैक कूप दोनों वेरिएंट में मार्केट में उतारा जाएगा. ऑडी Q8 ई-ट्रॉन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी की इस कार में हेडलैंप के नीचे फैली हुई ब्लैक-आउट रीडिज़ाइन वाली ग्रिल देखने को मिलेगी. इसके साथ ही इसमें नया मोनोक्रोम लोगो और सामने की ओर नीचे की ओर प्रक्षेपित लाइट बार भी दिया जाएगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक रिप्रोफाइल फ्रंट बम्पर और दोनों तरफ बड़े एयर इनटेक भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें 114 kWh का बैटरी पैक भी देखने को मिल जाएगा. इसकी मदद से ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करा सकती है. इसके साथ ही ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में डीसी फास्ट चार्जर दिया जाएगा. इसकी मदद से ये कार महज 29 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

Audi Q8 E-Tron Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.6 इंच की स्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और एक बैंग एंड ओल्फ़सेन 16-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स प्रदान करा सकती है. इसके अलावा इसमें मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज प्लस, 360 डिग्री कैमरा, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Audi Q8 E-Tron Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलाहल कंपनी ने इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 1.10 से 1.40 करोड़ रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Audi Q5 2023 इस लग्जरी कार में मिलते हैं Q8 जैसे धांसू फीचर्स, कीमत 23 लाख रुपए कम, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी