Audi Q8 e-tron: जल्द देश में दस्तक देगी ऑडी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें क्या मिलेगा खास
Audi Q8 e-tron: Audi India जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी जल्द ही Audi Q8 e-tron इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगस्त 2023 तक भारतीय बाजार में उतार सकती है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को 18 अगस्त तक मार्केट में उतार सकती है. इसी दिन कंपनी Q8 ई-ट्रॉन को दो बॉडी टाइप Q8 ई-ट्रॉन एसयूवी और Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा ये कार ज्यादा रेंज देने में सक्षम होगी.
Audi Q8 e-tron
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी अभी ईवी पोर्टफोलियो में ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसी शानदार गाड़ियां उपलब्ध हैं. ऑडी अभी फिलहाल अपनी इलेक्ट्रिक और पैट्रोल गाड़ियों पर फोकस कर रही है. कंपनी के 2033 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बनने के लक्ष्य का हिस्सा है. Q8 ई-ट्रॉन के साथ कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों की अपनी यात्रा शुरू कर रही है जिसके चलते भारत में आने वाले समय में और इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिलेंगी. ऑडी भारत में लक्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ग्राहकों की पसंद बन रही. इसके अलावा ये कार जबरदस्त रेंज और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
इसके साथ ही आपको बता दें कि ऑडी की बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ ई-ट्रॉन भी न केवल मेट्रो शहरों में खूब पसंद आ रही है. ऑडी ने भारत में 2023 की पहली छमाही में 3,474 यूनिट्स की खुदरा बिक्री में करीब 97 फीसदी की बढ़त की है. फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कंपनी इस कार को करीब 2 से 3 करोड़ रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Audi Q5 2023 इस लग्जरी कार में मिलते हैं Q8 जैसे धांसू फीचर्स, कीमत 23 लाख रुपए कम, जानें फुल डिटेल्स