Audi S5 भारत में लॉन्च को तैयार, जानें खासियत
लंबे समय से बहुप्रतीक्षित Audi S5 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है. ऑडी इंडिया (Audi India) अपनी इस नई कार को भारतीय बाजार में कल यानी 22 मार्च 2021 को लॉन्च करेगी. बता दें कि S5 स्पोर्टबेक फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में वापसी कर रही है.
Audi S5 की खासियत
गौतलब है, Audi S5 को कंपनी 3-लीटर V6 TFSI इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. इसका इंजन 349 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. रफ्तार की बात करें, तो यह कार महज 4.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करेगी.
इसकी डिजाइन और लुक की बात करें, तो फेसलिफ्ट S5 स्पोर्टबैक में अग्रेसिव लुक के साथ स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा. इसमें शॉर्प लुक वाले LED हेडलैंप्स के साथ LED DRLs दिए गए हैं. इसके रियर में स्लीक टेललाइट्स LED दी गई है. साथ ही इसके फ्रंट में बड़ा ग्रिल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Skoda Kushaq ने दिखाई झलक, कार का इंटीरियर लुक देखकर उड़कर जाएंगे होश