Automatic Cars: इस ऑटोमैटिक कार्स के लिए लोगों में मची खरीदने की होड़, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत जान सर्दी में छूटेंगे पसीने

 
Automatic Cars: इस ऑटोमैटिक कार्स के लिए लोगों में मची खरीदने की होड़, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत जान सर्दी में छूटेंगे पसीने

Automatic Cars: भारतीय मार्केट में कई धांसू ऑटोमैटिक कार्स मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार कार्स के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मार्केट में कई धांसू ऑटोमैटिक कार्स मौजूद हैं जिनमें आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें कि इन गाड़ियों को सेकंड हैंड ऑनलाइन मार्केट Cars24 पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आप भी कोई बेहतरीन ऑटोमैटिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

Automatic Cars

आपको बता दें कि Maruti Suzuki A Star VXI के लिए 2.82 लाख रुपए की कीमत मांगी गई है. कार फर्स्ट ओनर है और अभी तक कुल 84,057 km चली है. इसमें पेट्रोल इंजन है और इसका नंबर HR-26 से शुरू होता है. कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है.

Automatic Cars: इस ऑटोमैटिक कार्स के लिए लोगों में मची खरीदने की होड़, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत जान सर्दी में छूटेंगे पसीने
Image Credit- Maruti suzuki

Maruti Suzuki Celerio

इसके साथ ही आपको बता दें कि Maruti Suzuki की इस कार के लिए 3.37 लाख रुपए कि डिमांड रखी गई है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है. कार अभी तक कुल 51,670 km चली है. पेट्रोल इंजन की इस कार नंबर HR-36 से शुरू होता है. इसमें भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Automatic Cars: इस ऑटोमैटिक कार्स के लिए लोगों में मची खरीदने की होड़, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत जान सर्दी में छूटेंगे पसीने
Image Credit- Maruti suzuki

Datsun Redi Go

अब आपको बता दें कि Datsun Redi Go को भी ऑनलाइन मार्केट में बिक्री के लिए पेश किया गया है. आपको बता दें कि इस कार के लिए 4.13 लाख रुपए की मांग की गई है. यह भले ही 4 साल पहले का मॉडल है लेकिन कार अभी तक सिर्फ 5,892 km चली है. इसका नंबर DL-3C से शुरू होता है और यह भी फर्स्ट ओनर है.

यह भी पढ़ें: Sunroof Cars खरीदनी है सनरुफ वाली कार तो इन गाड़ियों पर कर सकते हैं विचार, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story