Bajaj Auto: बजाज जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगी लॉन्च, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स
Bajaj Auto: Bajaj Auto जल्द ही अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में उतार सकती है. कंपनी ने हालही में भारत में स्विंगर (Swinger) और जिनी (Genie) नामों को ट्रेडमार्क किया है. इसी से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उतार सकती है. इस स्कूटर का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. इसके साथ ही इन स्कूटरों को जबरदस्त रेंज भी मिलने वाला है. बजाज स्विंगर और जिनी नामों का इस्तेमाल आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए किया जा सकता है.
Bajaj Auto
आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने ऑरा, हैमर और रेसर जैसे नामों को भी ट्रेडमार्क कराया था. कंपनी इन स्कूटरों को चेतक ब्रांड नाम के तहत ईवी में उतारी जा सकती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कंपनी के ये स्कूटर करीब 100 से 120 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम होंगे. कंपनी बजाज चेतक ब्रांड नाम के तहत नए उत्पाद को भी मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है.
Bajaj Auto Features
आपको बता दें कि इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कंपनी नए और एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान करा सकते हैं. इसमें कंपनी स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, क्रूज कंट्रोल, जबरदस्त रेंज, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैचोमीटर, डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए जा सकते हैं. इसके साथ ही फिलहाल कंपनी ने अपने इन स्कूटरों की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को करीब 1.49 से 1.70 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बीच मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बजाज का नया स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. साथ ही इस स्कूटर को कंपनी 2024 के अंत तक मार्केट में स्कूटरों को उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, 4 गुना हो गई सेल, जानें कीमत