Bajaj Chetak: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, 4 गुना हो गई सेल, जानें कीमत
Bajaj Chetak: Bajaj Auto का सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को भारतीय मार्केट में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस स्कूटर को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के ऑप्शन भी बढ़ते जा रहे हैं. Bajaj Chetak को कंपनी द्वारा कुछ समय पहले लॉन्च किया गया है. अब कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है. कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बीते वित्त वर्ष 2022-23 में चार गुना होकर 36,260 यूनिट्स पर पहुंच गई है.
Bajaj Chetak Sales Report
आपको बता दें कि बजाज ने 2021-22 में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 8,187 यूनिट्स बेची थी. इसके बाद कंपनी का मानना था कि ग्लोबल स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी से इलेक्ट्रिक वाहनों के उद्योग काफी प्रभावित हुए हैं. जिसकी वजह से 2022-23 की पहली तिमाही में चेतक का उत्पादन भी प्रभावित हुआ. इसके बाद कंपनी ने सप्लाई संबंधी परेशानियों को कम करते हुए चेतक का विनिर्माण बढ़ाया. बजाज के चेतक को फिर से 2020-21 में बाजार में उतारा और मार्च 2021 को समाप्त में घरेलू बाजार में चेतक ईवी की बिक्री 1,395 यूनिट रही थी.
Bajaj Chetak Range
अब आपको बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 2 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध कराया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. बजाज चेतक में दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh IP67 रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक दी गई है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है जो 4kW पीक पावर जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो ड्राइव मोड स्पोर्ट और इको दिए गए हैं. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है.
Bajaj Chetak Price
आपको बता दें कि बजाज ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.22 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 1.45 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो बजाज चेतक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Bajaj Platina इस बाइक को 26 हजार में खरीदने का धमाकेदार मौका, माईलेज देती है लाजवाब, जानें डिटेल्स