Bajaj Chetak electric Scooter: दो दिनों में सोल्ड आउट हुआ, जानें क्या है खासियत
भारत में लोगों की रुचि धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वेहिकल की तरफ बढ़ रही है. ऐसे में ऑटो कंपनियां इसकी ओर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. हाल ही में बजाज ऑटो (Bajaj auto) का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak electric Scooter) की इतनी ज्यादा बुकिंग आई हैं कि Bajaj Auto को स्कूटर की बुकिंग ही रोकनी पड़ गई है. बुकिंग केवल पुणे और बेंगलुरु के लिए शुरू की गई थी.
बजाज ने इस जबरदस्त रिसपॉन्स के लिए अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट भी किए. दोनों शहरों के लिए बुकिंग बंद है. आपको बता दें कि Bajaj ने Chetak Electric की बुकिंग 13 अप्रैल को शुरू की थी.
क्या हैं फीचर्स
- Bajaj Chetak Electric में 4.8kW क्षमता की मोटर लगी है, जो 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है. इसकी बदौलत चेतक 70Kmph की टॉप स्पीड पर पहुंच सकता है.
- स्कूटर में 3kWh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो ईको मोड में 95Km और स्पोर्ट मोड में 85Km की रेंज देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं.
- चार्जिंग के लिए आम 5A पावर सॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक अच्छी बात है. कंपनी ने यह दावा भी किया है कि Chetak Electric स्कूटर को मात्र 1 घंटे में 25 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
क्या है कीमत
Bajaj Chetak Electric स्कूटर की भारत में कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह कीमत इसके अर्बन (Urban) वेरिएंट की है. इसका एक प्रीमियम (Premium) वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें : Triumph Trident 660 बाइक ट्रिपल-सिलेंडर इंजन के साथ लांच, जानें फीचर्स और कीमत