Bajaj CT 110X: महंगे पैट्रोल से पाएं निजात, बजाज की ये 110 सीसी बाइक देती है जबरदस्त माईलेज, जानें कितनी है कीमत
Bajaj CT 110X: Bajaj Auto की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Bajaj CT 110X मानी जाती है. इस बाइक में कंपनी ने 110 सीसी का इंजन दिया हुआ है. देश में लोगों को माईलेज बाइक काफी ज्यादा पसंद आती है इसीलिए माईलेज बाइक्स की बिक्री भी काफी ज्यादा रहती है. बजाज सीटी 110 एक्स कंपनी की बेहतरीन माईलेज देने वाली बाइक मानी जाती है. ये प्लेटीना के बाद देश में दूसरी सबसे चहेती बाइक भी मानी जाती है. ऐसे में अगर आप भी माईलेज बाइक खरीदना चाहते हैं तो बजाज सीटी 110एक्स को आज़मा सकते हैं.
Bajaj CT 110X Powertrain
आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार Bajaj CT110X आपको लगभग 70 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज देने में सक्षम है. इस बाइक के इंजन को देखें तो कंपनी ने इसमें 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस की मैक्स पॉवर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे एक 4-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है. कंपनी के अनुसार इस बाइक की मैक्स स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. इतना ही नहीं कंपनी इस बाइक को 3 रंगों के ऑप्शन के साथ बाजार में बेचती है. इसमें मैट वाइल्ड ग्रीन, एबोनी ब्लैक-रेड और एबोनी ब्लैक-ब्लू मौजूद हैं.
Bajaj CT 110X Braking
इस बाइक के दोनों पहियों पर ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक दिया गया है. साथ ही इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और फ्रंट में 130 एमएम और रियर में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक भी उपलब्ध कराया है. सस्पेंशन के लिए लॉन्ग ट्रेवल टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर हाइड्रोलिक SNS सस्पेंशन दिया गया है. आपको बता दें कि Bajaj CT 110X भारतीय मार्केट में होंडा ड्रीम 110 (Honda Dream 110) को सीधी टक्कर देती है.
Bajaj CT 110X Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 59 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 67 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : Bajaj Pulsar N160 बजाज की इस शानदार बाइक के लोग हुए फैन, खरीदने के लिए लगी होड़, जानें कीमत