Bajaj CT110X: कम दाम में ढेरों फीचर्स, जानिए बाइक से जुडी कुछ ख़ास बातें

 
Bajaj CT110X: कम दाम में ढेरों फीचर्स, जानिए बाइक से जुडी कुछ ख़ास बातें

देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई कम्यूटर बाइक CT 110X को लॉन्च किया है. ये कंपनी के CT 110 मॉडल का ही नया X मॉडल है, जिसमें कुछ खास बदलाव करने के बाद इसे बाजार में उतारा गया है. कंपनी का यह दावा है कि ये बाइक भारतीय सड़कों से आसानी से निपट सकती है .

इस दमदार और आकर्षक लुक वाले बाइक की कीमत 55,494 रुपये तय की गई है. जोकि CT110 के मुकाबले तकरीबन 1,612 रुपये ज्यादा है. बाइक में सेमी नॉबी टायर और एक स्क्वायर ट्यूब और इंटीग्रेटेड टैंक पैड जैसे दूसरे फीचर्स भी हैं, जो इसे पारंपरिक बजाज CT110X मॉडल को CT 110 से अलग करती हैं. कंपनी के मुताबिक ये बाइक एक बेहतर सवारी के साथ अधिक आराम भी देगी.

WhatsApp Group Join Now

तो आइये जानते हैं इस बाइक से कुछ जुड़ी खास बातें -

इंजन

कंपनी ने बताया कि सीटी पोर्टफोलियो में नई Bajaj CT110X मोटरसाइकिल सबसे एडवांस्ड वर्जन है. Bajaj CT110X मोटरसाइकिल में 115 सीसी DTS-i इंजन है. यह इंजन 8 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. साथ ही बाइक में सात किलोग्राम तक का वजन उठा सकने वाला एक रियर कैरियर लगा है.

फीचर्स

कंपनी के अनुसार, CT110X का 170 mm ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो दावा करती है कि ये बाइक खराब रास्तों पर भी आरामदेह सफर प्रदान कर सकती है. इसमें राउंड हेडलैंप के साथ छोटा फ्लाइस्क्रिन और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स है. साथ ही इसमें आकर्षक मडगार्ड्स और मोटे क्रैश गार्ड लगा है.

इसके अलावा इसमें स्लीक लुक वाले डुटल टेक्सर सीट के साथ इसके पिछले हिस्से में एक कैरियर भी दिया गया है, जिस पर सामान लोड किया जा सकता है, साथ ही सेमी नॉबी टायर, एक स्कावयर ट्यूब और इंटीग्रेटड टैंक पैड जैसे अन्य फीचर्स भी हैं. कंपनी ने इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिया है। जो कि इस प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से बेहतर फीचर है.

माइलेज

नई Bajaj CT 110X में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्टर (EFI) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर है. जिसे आप आसानी से 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी का सफर तय कर सकते हैं.

ये भी पढ़े : Bajaj Chetak Electric Scooter: दो दिनों में सोल्ड आउट हुआ, जानें क्या है खासियत

Tags

Share this story