Bajaj ने मार्केट में पेश की सबसे सस्ती कार, 40 से ज्यादा का है माईलेज, जानें कीमत

 
Bajaj ने मार्केट में पेश की सबसे सस्ती कार, 40 से ज्यादा का है माईलेज, जानें कीमत

Bajaj auto ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार को लॉन्च कर दिया है. जिसका माईलेज 40 से भी ज्यादा दिया गया है. जी हां आपको बता दें कि Bajaj ने अब फोर व्हीलर सेगमेंट में कदम रख दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार को भारतीय मार्केट में पेश भी कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार का इंजन महज 216 सीसी का है. और ये करीब 42 का धांसू माईलेज देने में भी सक्षम है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. दरअसल Bajaj ने अपनी नई 4 सीटर कार Bajaj Qute RE60 को लॉन्च किया है.

ऐसे हैं Bajaj की सबसे सस्ती कार के फीचर्स और कीमत

आपको बता दें कि Bajaj Qute RE60 में कंपनी ने लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 216.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर डीटीएसआई इंजन लगाया है. इस इंजन की क्षमता 13.1 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 18.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.

WhatsApp Group Join Now
Bajaj ने मार्केट में पेश की सबसे सस्ती कार, 40 से ज्यादा का है माईलेज, जानें कीमत
Image Credit- Bajaj auto

इसकी माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह कार पेट्रोल पर 34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. और सीएनजी पर यह कार 43 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज दे सकती है. इस कार में कंपनी ने 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक उप्लब्ध कराया है.

Bajaj Qute RE60 भारत की पहली क्वाड्रिसाइकिल है जिसको लेकर कंपनी दावा करती है कि इसे सभी मौसम में ऑपरेट करने के लिए बनाया गया है. इस कार में आपको हर मौसम में बढ़िया माइलेज और ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल जाता है. इसे कंपनी ने बहुत ही आकर्षक डिजाइन में उप्लब्ध कराया है.

इसमे चार लोगों के लिए अपनी यूटिलिटी के सामान के साथ बैठने के लिए काफी जगह उप्लब्ध कराया गया है. Bajaj Qute कि कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बेहतरीन कार की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 2.65 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: Hero की ये बाइक मार्केट में मचाएगी धमाल, बेहद कम कीमत पर कंपनी ने कर दी लॉन्च

Tags

Share this story