बजाज ने Pulsar RS200 की लांच, जानें क्या है खासियत और कीमत

 
बजाज ने Pulsar RS200 की लांच, जानें क्या है खासियत और कीमत

Bike Launch: बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों के लिए Pulsar RS200 को लांच कर दिया है. इस बाइक को बेहद शानदार लुक दिया गया है. इसे तीन नए रंगों में ग्राहकों के सामने पेश किया गया है. साथ ही इस बाइक के फ्रंट और रियर फेंडर्स पर कार्बन-फाइबर स्टिकर्स लगाए गए हैं. इस बाइक की कीमत दिल्ली में 1.52 लाख रुपये रखी गई है. आइए आपको बताते हैं इस नए अपडेट मॉडल की खासियत...

नई 2021 Pulsar RS200 की बाइक में 199.5 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन जो ट्रिपल स्पार्क प्लग और 4 वॉल्व और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉडी से लैस है. Pulsar RS200 बाइक का इंजन 9,750 rpm पर 24.5 PS का पावर और 8,000 rpm पर 18.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

WhatsApp Group Join Now

Pulsar RS200 के फ्रंट व्हील्स में दी गई है डिस्क ब्रेक

बजाज ने Pulsar RS200 की लांच, जानें क्या है खासियत और कीमत

Pulsar RS200 बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए इस मोटरसाइकिल के फ्रंट व्हील्स में 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से इस बाइक में सिंगल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है.

ग्राहकों को मिलेगी तीन कलर की च्वाइस

2021 Bajaj Pulsar RS200 को 3 नए रंगों में पेश किया गया है. इनमें पर्ल मेटालिक व्हाइट, पेटर ग्रे और बर्नट रेड शामिल हैं. जहां पर्ल मेटैलिक व्हाइट और पेटर ग्रे को ग्लॉसी फिनिश मिलता है, वहीं बर्न रेड कलर को मैट फिनिश मिलता है. बाइक के फ्रंट और रियर फेंडर्स पर कार्बन-फाइबर स्टिकर्स मिलते हैं, जो बाइक को काफी प्रीमियम लुक दे रहे हैं.

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपये रखी गई है. वहीं मलयेशिया में इसकी कीमत RM 9,990 (लगभग 1.74 लाख रुपये) से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: बजाज ला रहा है पल्सर 220F में जबरदस्त फीचर, जानें क्या दिया है ग्राहकों को स्पेशल

Tags

Share this story