Royal Enfield को जल्द ही सीधा टक्कर देने आ रही है Bajaj-Triumph की बाइक
भारतीय बाजार में रॉयल इनफील्ड़ (Royal Enfield) की रेटरो बाइक का एक छत्र राज लंबे समय से कायम है. इसी बीच बजाज- ट्रायंफ (Bajaj-Triumph) साथ मिलकर भारतीय बाजार में एक नई बाइक लॉन्च करने जा रहे है. बताते चलें भारतीय कंपनी बजाज (Bajaj) ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) के साथ साझेदारी कर लंबे समय से भारतीय बाजार में एट्री लेवल की कम कीमत की रेटरो बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही थी. इस बाइक को पूर्व में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है.
दमदार इंजन के साथ फीचर्स से भरपूर
इस बाइक में लिक्विड कूलिंग, स्लिपर क्लच, क्विक शिफ्टर, और एबीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं साथ ही संभावना है कि ट्रायंफ भारत में सिर्फ 250 सीसी मॉडल को लॉन्च करे और 350 सीसी मॉडल ग्लोबल मार्केट के लिए ही रखा जाए. जहां 250 सीसी का इंजन 30 बीएचपी की पावर डिलीवर करेगा, वहीं बड़ा 350 सीसी का इंजन जो 40 बीएचपी की मैक्सिमम पावर डिलीवर करेगा.
बजाज पहले भी कर चुकी है साझेदारी
बजाज और केटीएम ने 2008 में साझेदारी की और भारत में बनने वाला पहला मॉडल 2012 में KTM 200 Duke (केटीएम 200 ड्यूक) था। साथ ही डोमिनार 400 (Dominar 400) में केटीएम 390 (KTM 390) के इंजन को उपयोग में लिया गया जो 373 cc इंजन के साथ आता है.
कीमत में है कम
इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए से शुरु होकर 2.5 लाख रुपए तक जा सकती है. 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में फिलहाल रॉयल इनफील्ड का दबदबा कायम है और वहीं 90 फ़ीसदी मार्केट शेयर इसी कंपनी के पास है. इस वजह से कीमतों का कम रखने पर भी कंपनी को जोर होगा
यह भी पढे़: TVS Jupiter Electric: इलेक्ट्रिकक अवतार में तहलका मचाएगा टीवीएस का नया स्कूटर, मिलेगी जबरदस्त रेंज