Bajaj की ये बाइक देती है 80 से ज्यादा का माईलेज, यहां मिल रही महज 22 हजार में, जानें ऑफर

  
Bajaj की ये बाइक देती है 80 से ज्यादा का माईलेज, यहां मिल रही महज 22 हजार में, जानें ऑफर

Bajaj की शानदार बाइक्स अपने परफार्मेंस और माईलेज के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Bajaj अपने हर सेगमेंट में धांसू बाइक्स लॉन्च कर चुकी है. कंपनी की सबसे सफल और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Bajaj Platina ने मार्केट में लॉन्च के साथ ही काफी धमाल मचाया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि Bajaj Platina कंपनी के अनुसार आपको 80 से भी ज्यादा का माईलेज देने में सक्षम है. इसके साथ ही कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत भी 70 हजार रुपए रखी है. लेकिन अब अगर ये धांसू बाइक आपको महज 22 हजार में मिल जाए तो ये किसी लॉटरी से कम नहीं है. जी हां दरअसल आज कल सेकेंड हैंड मार्केट में इस बेहतरीन बाइक कि खूब डिमांड चल रही है.

ये से आज ही घर ले जाएं Bajaj Platina

आपको बता दें कि Bajaj Platina के 2012 मॉडल को बेस्ट डील के साथ Droom वेबसाइट पर बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है. यहां पर इसकी कीमत कंपनी के द्वारा 22,655 रखी गई है. इसपर कंपनी फाइनेंस सुविधा का लाभ भी उप्लब्ध करा रही है.

Bajaj की ये बाइक देती है 80 से ज्यादा का माईलेज, यहां मिल रही महज 22 हजार में, जानें ऑफर
Image Credit- Bajaj auto

Bajaj Platina के 2013 मॉडल को बेस्ट डील के साथ OLX वेबसाइट पर बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है. यहां पर इसकी कीमत कंपनी के द्वारा 22,500 रखी गई है. इसके साथ ही Bajaj Platina के 2014 मॉडल को बेस्ट डील के साथ Bike4sale वेबसाइट पर बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है. यहां पर इसकी कीमत कंपनी के द्वारा 25,000 रखी गई है.

अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बेहतरीन बाइक में आपको 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है. यह इंजन 8.6 पीएस की अधिकतम पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन में कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Santro के बाद अब कंपनी की ये कार मचाएगी बवाल, देखिए इस दिन हो रही लॉन्च

Share this story

Around The Web

अभी अभी